धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर स्थित मुंबई आगरा महामार्ग पर बुधवार की शाम मालेगांव से धुलिया की दिशा में आने वाली तवेरा वाहन का अगली टायर फटने के कारण तेज गति वाहन का संतुलन बिगड़ जाने की कारण कार ने तीन कलाबाजियां कहा कर सड़क पर चलने वाली मालेगांव की बाइक पर पलटने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की कार के नीचे दब ने से दर्दनाक मौत हो गई है तो वही पर कार में सवार एक महिला की भी मौत हो गई है . मोके पर तत्काल मोहाडी पुलिस तथा ललिंग टोल प्लाजा की एंबुलेंस ने पहुंच कर घायलों तथा मृतकों को उपचार हेतु हिरे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । देर रात तक पुलिस एक शव की शिनाख्त करने में जुटी थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे के बीच धुलिया से कुछ ही दूरी पर स्थित ललिंग घाट में धुलिया से मालेगांव की दिशा में जाने वाली बाइक एम एज 41 ए एन 1375 पर मालेगांव से धुलिया की ओर आ रही तवेरा एम एज 12 सी वाय 8191 तेज रफ्तार से आई रही थी इसी बीच कार का अगला टायर फटने से कार हवा में कलाबाजियां खाते हुए मोटरसाइकिल पर आज धमकी जिस में बाइक सवार विश्वनाथ सुरेश बागुल 28 निवासी संगमेश्वर मालेगाव और बाइक की पिछली सीट सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी और कार पलटी खाने से कार में सवार महिला सुरेखा सुरेश धनगर एरंडोल निवासी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है. कार में सवार एक महिला ससु बाई राजा राम धनगर की हालत गंभीर बनी हुई है ।जबकि पांच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए धुलिया ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में देर तक सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया जा रहा है ।
