धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शहर पुलिस ने एक युवक को नंगी तलवार लेकर बस स्टैंड इलाके में दहशत फैलाने और गैर कानूनी तौर पर हाथ में हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने रँगे हाथो गिरफ्तार किया है । आरोपी युवक के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
तेज़ समाचार को प्राप्त पुलिस सूत्रो से जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के सामने स्थित हॉटेल वेल्कम के सामने राहुल उर्फ अमोल शिवदास पाचारै 23 निवासी नवजीवन नगर फाँसी पुल को दोपहर सवा तीन बजे के दौरन पुलिस ने पैट्रोलिंग करते हुए देखा कि पाचारै बस स्टैंड के सामने की होटल में नंगी तलवार हाथ में लेकर जोर जोर से शोर मचाते हुए पुलिस ने रँगे हाथो पकड़ा इस कारवाई पुलिस अधीक्षक एम राम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे सीएसपी हिरे पुलिस निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे के मार्गदर्शन में असिस्टेंट पुलिस उप निरीक्षक आखाड़े हीरालाल बैरागी मिलिंद सोनवने किरण जगताप पुलिस नायक एकलाक पठान मुख्तार मंसूरी PS वाघ आदि ने अंजाम दिया है ।