धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):निपाह वायरस के विरोध में सतर्कता बरतने के सरकारी आदेश के बीच आयुक्त जिला परिषद के पशु संवर्धन ने दिए विभाग ने पशु निर्देश चिकित्स अधिकारियों व क्षेत्रीय अधिकारियों को परिसर से पचास सुअरों के रक्त-जल नमूनों को संकलित करने का आदेश दिया है. निपाह वायरस को लेकर सोशल मीडिया में जारी अफवारों के कारण पर देश भर में घबराहट बढ़ गई है. महाराष्ट्र के सभी जिलों में भी प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी कवायद में शुक्रवार को पुणे स्थित पशु संवर्धन विभाग के आयुक्त कांतिलाल उमप ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने महकमे के अधिकारियों से सीधी चर्चा की और उपरोक्त आदेश जारी किए.
सूत्रों के मुताबिक आयुक्त ने चार दिनों में नमुने लेने को कहा पशु चिकित्सा अधिकारियों व क्षेत्रीय अधिकारियों को चार दिनों के भीतर सुअरों के रक्त-जल नमूनों को इकट्ठा करने का आदेश दिया है. निपाह वायरस के बारे में कहा गया है। कि सुअरों और चमगादड़ों के माध्यम से इस वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता है. संकलित किए जाने वाले नमूनों को जांच व परीक्षण के लिए नासिक स्थित क्षेत्रीय रोग अन्वेषण केंद्र में भेजा जाएगा.