शहर के विभिन्न स्थानों से चुराई थीं बाइकें
मोहाडी पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक पाटील के नेतृत्व में अंजाम दी कार्रवाई
इन बाइक का हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया है कि 20 हजार रुपये की एक टीवीएस सिटी एम एज 41 डब्ल्यू 2823 , पैतीस हजार रुपये की होंडा साइन काले रंग4 की चैसिस नम्बर एम ई 4 जे सी 36 जी बी सी बी 429928 ,तीस हजार रुपये की स्पलेंडर प्लस काले रंग की एम एज 19एल 1236 तीस हजार रुपये की काला रंग नीली पट्टी स्प्लेंडर प्लस चेचिस नम्बर 06 के 16 सी 14045 पैतीस हजार रुपये की काले रंग की हौंडा सीबी शाइन चेचीस नम्बर एम ई 4 जे सी 36 के जी ड़ी 72722823 तीस हजार रुपये की हिरो फैशन काले रंग की एम एज 18 आर 8568 तीस हजार रुपये की बजाज डिस्कवर एम एज 18 ए एफ 1126 पच्चीस हजार रुपये की यामाहा एम एज 18 एल 9548 तथा एक तीस हजार रुपये की हीरो स्पलेंडर काले रंग की एम एज 41 क्यू 9637 बाइकों की चोरी आजाद नगर देवपुर शहर पचिम देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्रो में से से चोरी करना बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएसपी सचिन हिरे ने कहा है कि बिलाड़ी निवासी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की अन्य बाइक व उसके साथ काम करने वाले अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि इनके कब्जे से कुछ और बाइक जब्त की जा सकें। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रामकुमार अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे सीएसपी हिरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिषेक पाटील पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल राजपूत हेड कांस्टेबल रविद्र दराडे प्रभाकर ब्रम्हने गणेश भामरे आरिफ पठान सखाराम खांडेकर ने अंजाम दिया है ।