धुलिया (वाहिद ककर ):धुलिया में बिजली आपूर्ति करने वाली महाराष्ट्र राज्य पारेषण कंपनीके कार्याकारीअभियंता को ज्ञापन देकर मांग की है कि शहर में पवित्र माह रमजान के दौरान लोडशेडिंग तुरंत बंद की जाए अन्यथा राकापा कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।
उप महापौर उमेर अंसारी ने बिजली विभाग को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि धुलिया महाराष्ट राज्य का मुस्लिम बहुल क्षेत्र वाला शहर है जहां पर लगभग 70 हजार से अधिक मुसलमान रहते हैं । गत 18 मई से मुस्लिम समाज के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू हो गया है। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग दिन भर रोजा रखते हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी की सबसे अधिक जरूरत होती है। उसमें भी बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक बताई जाती है, शहर में अधिकांश हिस्सों में मुस्लिम समुदाय का पावर लूम का कारोबार है . आपूर्ति बाधित हो कर मजदूरी करने वालो की आय बाधित हो रही है . उप महापौर ने ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में भी बिजली सप्लाई बनाये रखने के लिए बिजली विभाग से अनुरोध किया था की माह रमजान में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराई जाए तथा लोड शेडिंग पूरी तरह से बंद की जाए। यदि हमारी मांगों पर कंपनी शीघ्र विचार नहीं करेगी तो हमें मजबूर होकर जन आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा इस दौरान ज्ञापन नगर सेवक अमीन पटेल माबूद पेंटर आदि ने सौपा है ।