धुलिया (ज़िला संवाद दाता वाहीद काकर):शनिवार की सुबह परिजनों से मिलने जा रही एक पचास वर्षीय महिला के गले में से अज्ञात बदमाशों ने साठ हजार रुपये का मंगलसूत्र उड़ा कर बाइक सवार दो युवक फरार होने में सफल हो गए हैं । पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है ।पुलिस ने शहर में केडीएम मोटर साइकिल सवार युवकों को पकड़ने नाकेबंदी की लेकिन शाम तक पुलिस के हत्थे अपराधी नही चढे थे ।

संतोषी माता नगर निवासी रत्ना बाई नीलकंठ ठाकरे शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के दौरान नकाने रोड़ स्थित शिवप्रताप कॉलोनी से होकर परिजनों के साथ जा रही थी इसी बीच एक एम एज 05 एम बी पासिंग मोटरसाइकिल सवार होकर दो युवकों ने श्रीमती ठाकरे के गले पर झपाटा मार कर सोने मंगल सूत्र चार तोला वजन का जिस का मूल्य पुलिस ने 60 हजार रुपये बताया लेकर फरार हो गए पीड़िता महिला की शिकायत पर अज्ञात बाईक सवार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है ।पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है
पटवारी के आवास से लेपटॉप मोबाइल की चोरी
पटवारी का लेपटॉप मोबाइल तथा मवेसी चोरी शनिवार की बीती रात पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में अज्ञातबदमाशों ने शनिवार की सुबह विभिन्न स्थानों पर सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है । चोरी की वारदातों से पीड़ितों ने पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
शनिवार की सुबह स्टेडियम के निकट स्थित कॉलोनी निवासी पटवारी के निवास स्थान में अज्ञात चोरों ने घुसपैठ कर एक 25 हजार का डेस्कटॉप पर हाथ साफ कर दिया है और उसके साथ ही मंडल अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर का पेन ड्राइव हाथ कलाई घड़ी तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फ़ोन जो कि पटवारी राजू डेडवाल ने के महीने पहले ही 8 हजार 6 सौ रुपये में खरीदा था. पटवारी राजू डेडवाल ने बताया है कि फेर फार ई पंजीयन करने का कार्य देर तक शुरू डेल कंपनी के लैपटॉप पर कर रहे थे । शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे सो कर उठने पर आवास में से एक लैपटॉप मोबाइल अन्य सामग्री चोरी होने का पता चलते ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस ने 29 हजार रुपये के सामान अज्ञात बदमाशों ने चोरी किया शिकायत दर्ज की है ।
मवेसी की चोरी
पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन की श्रम साफल्य गोंदुर रोड स्थित निवासी ने शनिवार को देवी प्रजाति की एक गाय की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है । जिस में शिकायतकर्ता किशोर पंढरीनाथ पाटील ने बताया है कि उनके निवास स्थान के सामने बंधी हुई गाय का अज्ञात व्यक्ति ने सेंध लगा कर चोरी कर फरार हो गया है जिस का मूल्य दस हजार रुपये बताया गया है । शनिवार की सुबह गाय उसके स्थान पर दिखाई नहीं दी जिस की शिकायत पश्चिम देवपुर थाने में दर्ज कराई गई है ।
शहर पुलिस ने बाइक के साथ एक को लिया हिरासत में

शनिवार दोपहर के समय शहर पुलिस ने एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक नवयुवक को हिरासत में लिया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल चोरी की बरामद होने का अंदेशा है । जिस के कारण पुलिस ने देर शाम तक इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया को नही दी है ।


