धुलिया (वाहिद काकर ):पश्चिम के देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में शनिवार की बीती रात को कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान पुलिस ने एक आवास पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो घातक जानलेवा तलवारें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।
थाना प्रभारी सरिता भांड की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पश्चिम देवपुर थाना प्रभारी अधिकारी श्रीमती सरिता भांड पुलिस टीम के साथ नकाने रोड स्थित इलाके में पैट्रोलिंग तथा कॉन्बिंग ऑपरेशन अभियान चलाने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि नकाने रोड स्थित अंबेडकरनगर में एक आवास में अवैध हथियारों का जखीरा किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ला कर रखा गया है । पुलिस ने आंबेडकर निवासी अजय मधुकर झालटे के आवास पर छापामारी कारवाई को अंजाम देकर आवास में से लोहे की तिजोरी की आड़ में से दो लोहे की धारदार हथियार तलवारें दो फिट लंबाई की 8 इंच चौड़ी की बरामद की है । अभियुक्त अजय झालटे के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल रमाकांत धर्मदास पवार ने शिकायत दर्ज कराई है । इस कारवाई को सफलता पूर्वक थाना प्रभारी सरिता भांड के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक संदीप पाटिल असि उप निरीक्षक घनश्याम मोरे नितिन चौहान महेश पाटिल गौतम महिरे विजय पाटिल पंकज ठाकुर ने अंजाम दिया है ।