धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया तहसील क्षेत्र के देवभाना गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-3 पर चक्काजाम कर दिया. लंबे समय से जलसंकट झेल रहे देवभाना गांव के लोगों का आक्रोश शुक्रवार की सुबह गुस्सा फूट पड़ा. सुबह करीब 9.30 बजे गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे तीन पर चक्काजाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुरुष महिलाएं सड़क पर बैठ गई. आधे घंटे से भी अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन के चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी लेकिन आक्रोशित आंदोलनकारीयो ने हटने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने तत्काल पानी छोड़ने की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन किया सोनगीर पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी ज्ञानेश्वरी की समझाइश पर प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन पीछे लिया हैं ।
शुक्रवार की सुबह देवभाना गांव में भारी जल किल्लत का सामना कर रहे किसानों के साथ ग्रामीण नागरिकों ने गांव में बने बांध में अक्कलपाड़ा बांध से पीने और खेत की सिंचाई हेतु बांध में पानी छोड़ने की मांग को लेकर महामार्ग रोको आंदोलन किया है । प्रदर्शनकारियों ने बताया है कि देवभाने गांव में 1980 से बनने बांध में आज तक पूरी संपत से बांध में पानी नहीं भरा गया है जिस के कारण से आसपास के इलाके में किसानों के साथ नागरिक तथा जानवरों को भी भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है अक्कलपाडा बाद में बड़ी मात्रा में पानी आरक्षित कर रखा है जिसे तहसील क्षेत्र में देवभाने बांध में पानी आरक्षित कर खेती तथा पीने के पानी की समस्या का निराकरण करने हेतु अनेक बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया शिकायतें की गईलेकिन ज़िला प्रशासन की उदासीनता के चलते देवभाने परिसर के नागरिक तथा किसानों ने कड़ी धूप में रास्ता रोको आंदोलन किया सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी ज्ञानेश्वर वारे को ज्ञापन सौंपकर ज़िला प्रशासन से तुरंत देवभाने बांध में खेती और पीने का पानी अक्कलपाडा बांध से आरक्षित करने और छोड़ने की मांग कापडणे, देवभाने व सरवड आदि गाँव के किसानों ने की है । इस दौरान प्रशासन की ओर से सोनगीर थाना प्रभारी निरीक्षक वारे को शिकायती ज्ञापन राजेंद्र माळी, देवीदास खलाणे, अरुण पाटील, माजी सरपंच रोहीदास पाटील, शेतकरी संघटन पूर्व जिल्हाध्यक्ष आत्माराम पाटील, अनिल माळी, भागवत पाटील, चंदू पाटील, काशिनाथ भिल, ज्ञानेश्वर पाटील आदि ने सौपा है ।