धुलिया (वाहिद काकर ):जिला पुलिस के विभिन्न थानों में नियुक्त एक सहायक पुलिस निरीक्षक पांच उप निरीक्षक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तथा बीसहेड कांस्टेबलो ने अपनी लंबी सेवाओं के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को एसपी एम रामकुमार ने उपहार सत्कार समारोह आयोजन कर भावभीनी विदाई दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। सहायक पुलिस निरीक्षक बालू ओंकार सोनवणे उप निरीक्षक नारायण गोकुल ग्वाले , प्रकाश गड़बड़ पोद्दार रामा गौरो जी दहीहांड़े असिस्टेंट उप निरीक्षक रविंद्र चौहान नहनु बोरसे विजय सिंह पाटिल सलामुद्दीन शेख एकनाथ परदेसी मनोहर चौहान इसी तरह पुलिस हेड कांस्टेबल भानुदास चौधरी युवराज कोली जावेद गुलाम हुसैन शेख रोहिदास जाधव रमेश दोंड आदि अपनी लंबी सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए।
पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में एसपी एम रामकुमार ने सेवानिवृत्त हुए सभी पुलिसकर्मियों को उपहार भेंट किए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य की मनो कामना की। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने सदैव बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों से कहा कि वह बेहतर नागरिक बनकर पुलिस से जुड़े रहें। पुलिस की अपराध रोकने में हर संभव मदद करें। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे डीएसपी सचिन हीरे आदि पुलिस अधिकारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं ।