धुलिया (वाहिद काकर):पुलिस को हथियारों का जखीरा तो नही मिला चॉकलेट का जखीरा जिस के कारण कंटेनर चालक को परेशानी का सामना करना पड़ा करीब 3 घंटे उसके इस कानूनी कार्रवाई जांच में बर्बाद हुए हैं. वही पुलिस को मुखबिर की गलत जानकारी के कारण शर्मसार होना पड़ा है . कंटिन्यू चालू करो पुलिस ने पंचनामा कर सील तोड़ने के कारण का पत्र सौपा है .
मिली थी गलत जानकारी
पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि इंदौर मुंबई महा मार्ग से एक कंटेनर भर हथियारो की खेप धुलिया होकर मुंबई प्रस्थान करने वाली है .मंगलवार की सुबह स्थानिक अपराध शाखा ने मुखबिर की सूचना के अनुसार गुडगांव हरियाणा के एक कंटेनर को हिरासत में लेकर पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़कर बॉक्स को खोल कर देखो तो धुलिया की क्राइम ब्रांच पुलिस चकित रह गई पुलिस के हाथों हथियार को जगीरा तो नहीं बरामद हुआ लेकिन पुलिस को चॉकलेट का जखीरा बरामद हुआ जिसे देखकर पुलिस के अधिकारी भौचक्के हो गए .
हरियाणा से मुंबई की ओर तमिलनाडु पासिंग कंटेनर टीएन 18 सी 4403 गुड़गांव से किंडर जॉय के बक्से में चॉकलेट भरकर मुंबई जाने निकाला इसी बीच धुलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त वाहन में खतरनाक हथियारों के खेप की तस्करी मुंबई की जा रही है लोकल क्राइम ब्रांच ने सतर्कता बरतते हुए कंटेनर को सुबह 11:00 बजे के करीब पारोला रोड स्थित महामार्ग से हिरासत में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लाया गया जहां पर करीब दो घंटेभर जांच पड़ताल करने के उपरांत पुलिस के हाथ हथियार का जखीरा तो नहीं मिला लेकिन बच्चों की खाने की चॉकलेट का जखीरा पुलिस ने बरामद किया जिसे देखकर पुलिस के अधिकारी हैरान हो गए जैसे जैसे पुलिस ने मामले की खानापूर्ति की कंटेनर का पंचनामा किया और कंटेनर को छोड़ दिया लेकिन इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और शर्मसार मुखबिर के कारण होना पड़ा है .
कुछ भी हो इस मामले में पुलिस की सतर्कता की सराहना की जा रही है इससे पूर्व में भी एक बोलेरो में अवैध हथियारों की तस्करी धुलिया होकर की गई थी जिसे नासिक पुलिस ने हिरासत में लिया था