धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):देवपुर पुलिस निरीक्षक आनंद निकम ने थाने का पदभार संभालने के एक महीने के भीतर ही मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन चोर गिरोह का पर्दा उठाने में सफलता प्राप्त की है । जिसमें पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल एक लेपटॉप और दस मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में मोटर सायकलें और मोबाइल फोन चोरी के मामलों का पंचीकरण कराया गया था जिसमें थाने के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक आनंद निकम को जांच करने के आदेश जारी किए गए थे जिसमे खोज दस्ता गठित किया गया पुलिस निरीक्षक को ख़ुफ़िया सुचान प्राप्त हुई कि जिला कारागृह मे चोरी के मामले में कारावास मे बंद अपराधी अलकेश सूरेश माली शिंदखेड़ा निवासी ने देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में से मोटरसाइकिले पार किया है ।पुलिस ने न्यायलय मे आवेदन पत्र देकर आरोपी को हिरासत में लिया जिसमें आरोपी ने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल एम एज 18 ए बी 4596, एक हिरी कि एज एफ़ डिलिक्स एम एज18 क्यूँ 1026 , एक काले रंग की बिना नम्बरों की पल्सर मोटर साइकिल ,एक बिना नंम्बर प्लेट की स्पलेंडर , एक पल्सर बरामद किया है । जिसका मूल्य पुलिस ने एक लाख तीस हजार रुपये बताया है और एक लेपटॉप की चोरी की काबुली भी अलकेश माली ने बताया है जिस पुलिस ने शिरपुर से बरामद किया है ।
देवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया मामला 103 / 2017 मे पुलिस ने चोरी के दस मोबाइल फोन प्रवीण चूड़ामन पाटील से बरामद किए गए हैं ।
जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे को गुप्त सूचना मिली कि ओमकार अस्पताल में एक व्यक्ति संदेहास्पद हालत में मरीज़ो के बेड के पास दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस निरिक्षक आनंद निकम को दी गई जिसमें खोज दस्ते के असिडेंड पुलिस उप निरीक्षक फरीद शेख , हेड कांस्टेबल पंकज चौहान , कैलाश पाटील , के एम पाटील , चन्द्रशेखर नागरे , पुलिस नायक वसंत पाटील , कबीर शेख , पुलिस कांस्टेबल राकेश नेतकर , प्रवीण थोरात , पुलिस कांस्टेबल संदीप अहिरे , विनोद आखड़मल , नरेंद्र शिंदे आदि ने जाल बिछाकर दोनो शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए चोरी की मोटर साइकिल लेपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे