अपर पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय से स्पेशल
धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):आजाद नगर पुलिस थाना प्रभारी दत्ता पवार की अनदेखी के चलते आजाद नगर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित जर्दा विमल गुटखा कानुन की धज्जियां उड़ाते हुए बिक्री किए जाने की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे को शुक्रवार को प्राप्त हुई जिसमें पुलिस ने नब्बे हजार रुपये से भी अधिक का प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा जब्त किया है । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने आजाद नगर पुलिस को सूचना न देते हुए पुलिस मुख्यालय स्थित एक विशेष दल को कारवाई करने के आदेश दिए जिसमें आजाद नगर पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार की कार्य शैली पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने आजाद नगर पुलिस को सूचना न देते हुए पुलिस मुख्यालय स्थित एक विशेष दल को कारवाई करने के आदेश दिए जिसमें आजाद नगर पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार की कार्य शैली पर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं ।
फोर्स तैनात कर जब्त किया हजारों का प्रतिबंधित गुटखा
अपर पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे को मुखबिर से मिली सूचना मिली कि आजाद नगर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र के मछली बाजार स्थित एक किराना दुकान में अवैध गुटखे की बड़ी खेप आने वाली है जिस में शुक्रवार की रात ख़ुफ़िया ऑपरेशन चला कर दों किराना दुकानों से नब्बे से भी अधिक प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली बाजार स्थित इरफान अहमद शकील अहमद की दुकान की घेराबंदी कर अवैध गुटखे से भरे छोटी विमल की 12 बोरे , बड़ी विमल के 30 पैकेट , छोटी सागर के29 पैकेट, बड़ी सागर के35 पैकेट, हीरा पान मसाला के 35 पैकेट और रामनिवास पान मसाला के 24 पैकेट जब्त किया गया है जिस का मूल्य पुलिस ने 77 हजार 3 सौ साठ रुपये बताया है ।
दूसरी कारवाई अपर पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे के दस्ते ने आजाद नगर पुलिस स्टेशन की सीमा रेखा में ही अंजाम दिया है जिसमें तिरंगा चौक शिवाजी नगर स्थित इंडियन किराना दुकान में दबिश देकर छोटी विमल के 22 पैकेट , बड़ी विमल के 49 पैकेट , तथा सागर पान मसाला के 15 पैकेट बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । दोनो
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे