धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):अवैध कारोबार में धुलिया संपूर्ण महाराष्ट् भर में प्रख्यात हैं । जिसमें न्यू मॉडल के वाहनो की चोरी की वारदातों को राज्य के बड़े बड़े शहरों में अंजाम देकर कर धुलिया के कबाड़ी बाज़ार में गाड़ियों के पुर्जे खोल कर बिक्री के मामले में पुलिस ने अनेक बार कारवाई की गई है । लेकिन इसके बावजूद शहर में चोरी के वाहनों के पुरचे अलग अलग कर बिक्री किए जाने की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है । चालीसगाँव रोड पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सापकाले तथा मोहाड़ी पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटील ने महामार्ग स्थित गैरेज तथा कबाड़ीयो की दुकानों में दबिश देकर दों लाख पचास हजार रुपय के मोटर व्हीकल के स्पेयर पार्ट्स और इंजिन को संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी केअनुसार मोहाड़ी पुलिस स्टेशन निरिक्षक तथा चालीसगाँव रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि महामार्ग स्थित गैराज और भंगार विक्रेताओं के पास चोरी किए वाहनों के स्पेयर पार्ट्स रातो रात खोलकर ठिकाने लगाए जाते हैं । जिसमें मोहाड़ी पुलिस स्टेशन के निरिक्षक जितेंद्र सापकाले ने तीन स्थानों पर दबिश देकर मोटर व्हीकल ट्रक अथवा कार के दो इंजिन , डीजल टँकी , तथा स्पेयर पार्ट्स कमानी पाटे बरामद किए गए हैं । भंगार दुकान दारो से पुलिस ने स्पेयर पार्ट्स के बिलों की कागजातों की मांग की गई जिसमें पुलिस को दुकानदार मोटर वाहनो के कागजात दिखाने में असमर्था जताई पुलिस को चोरी के स्पेयर पार्ट्स होने का संदेह है जिसमें पुलिस ने दुकानदारो को लावरिस वाहनों के कागजात पेश करने की नोटिस चालीसगाँव रोड़ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सापकाले ने जारी की है ।
मोहाड़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटील मोहाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गैरेज ,जुने स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर छोटी बड़ी ट्रक वाहनों के नो मोटर इंजिन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिससे एक भी भंगार तथा गैरेज दुकानदार ने खुले स्पेयर पार्ट्स के वाहनों के कागजात पुलिस के सामने पेश नही कर सके जिस में पुलिस को संदेह है कि चोरी हुए वाहनों के इंजिन तो नही है ।
पुलिस ने फिलहाल गैरेज वालो को नोटिस देकर इंजिन के कागजात पेश करने के आदेश जारी किए हैं । जिसमें पुलिस ने आठ गैरेज की जांच में नो मोटर व्हीकल इंजिन बरामद किया है जिस की कीमत एक लाख 60 हजार रुपये बतायी गयी है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे