धुलिया (वाहिद काकर ):स्थानीय ज़िला अपराध नियंत्रण शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल ने शहर के एक सोशल क्लब पर अनाधिकृत रूप से जुआ खेलते हुए धुलिया नंदुरबार जलगांव ज़िले के जुआरीयो को धर दबोचा है . जिसमे एक धुलिया नगर पालिका का पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष विलास खोपड़े भी शामिल हैं . शहर पुलिस स्टेशन में 32 जुआरियों के खिलाफ एफ आई आर कराई गई है .
लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की जनरल पोस्ट ऑफिस की बगल वाली गली में श्री सोशल क्लब के एक बंद कमरे में अनाधिकृत रूप से पैसे लेकर कॉइन से पत्ते का जुआं खिलाने की जानकारी प्राप्त हुई पुलिस ने शहर पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मियों को साथ में लेकर श्री सोशल क्लब पर छापामारी की जिसमे 32 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।इनके पास से 1 लाख रुपये की नकदी राशि 15 हजार 6सौ50 रुपये की सामग्री बरामद की गई है इस दौरान पुलिस ने करीब 14 सौ ताश की गड्डी आदि सामग्री जप्त किया है। इस कार्यवाही में एलसीबी ने धुलिया नंदूरबार तथा जलगाँव ज़िले से आने वाले जुआरीयो को धर दबोचा है . पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि यह जो जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार किए गए वे सोशल क्लब के अधिकृत सभासद थे या नहीं तथा पुलिस ने बताया है कि सोशल क्लब में युवा खिलाने के साहित्य के अलावा जिगर अन्य खेलों के कोई भी सामग्री बरामद नहीं हुई इस से साबित होता है कि शहर में सोशल क्लब के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अनेक स्थानों पर गैर कानूनी रूप से युवा खिलाने का गोरख धंधा शुरू है .