धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बन उचित मूल्य की राशन दुकान की जांच की आड़ में दुकानदार को धमका कर पैसे ऐंठने वाले तीन फर्जी एंटी करप्शन के अधिकारी तथा अन्य एक फ़रार के खिलाफ साक्री पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है ।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार साक्री तहसील के भोंन गाँव में एक महिला के द्वारा उचित मूल्य की राशन वितरण दुकान चलाई जाती है । शुक्रवार की सुबह रेशन दुकान पर एक नई बोलेरो कार लेकर जिस पर एंटी करप्शन कमेटी ऑल इंडिया लाल अक्षरों से लिखी गाड़ी से तीन व्यक्ति उतरे दुकानदार पर रौब जमाते हुए रेशन दुकान के स्टाक रजिस्टर आदि कागजातों की जांच पड़ताल शुरू की और रेशन दुकान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पैसों की मांग करने लगे इस दौरान दुकान चालक महिला का पुत्र दिनेश यशवंत बोरसे को महिला ने सूचना देकर बुलाया और घटना की जानकारी दिनेश बोरसे रेशन दुकान पर आते समय अपने साथ सरपंच उपसरपंच अन्य पंचायत के अधिकारियों को लेकर आया बातचीत के दौरान संदेह उत्पन्न होने पर दिनेश बोरसे ने मामले की जानकारी साक्री तहसील कार्यालय को और बताया कि एंटी करप्शन कमेटी के कुछ अधिकारी राशन प्रणाली की दुकान को चेक करने आए जिस पर तहसील आपूर्ति विभाग में उस पर कोई भी कार्रवाई से इनकार किया ।
फर्जी अधिकारी होने का संदेह यकीन में बदल गया पूछताछ के दौरान तसल्लीबख्श जवाब नहीं देने के कारण गांव वालों ने फर्जी एंटी करप्शन अधिकारियों की पिटाई कर दी जिस में एक व्यक्ति फ़रार होने में कामयाब हो गया । भोंन गाँव निवासी दिनेश बोरसे की शिकायत पर पुलिस ने एक नई बोलेरो एम एज 18 टीसी 90 को जब्त कर शातर्क पाडवी 49 पूना अमोल अशोक गावित 33 अंकित विश्वास वलवी 25 निवासी बोरपाडा तहसील नवापुर ज़िला नंदुरबार को गिरफ्तार किया है ।