धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):शहर में फिरौती की मांग पूरी नही करने के कारण बदमाशों ने गोदाम के बाहर खड़ी दों मोटर वाहनों पर डंडे बरसाए जिस में तीस से चालीस हजार रुपये का नुकसान पहुंचाने के अलावा व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है । जिस के कारण शहर के व्यापारियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है । नागरिक में चर्चा है कि शहर में पुलिस का राज है या गुंडों का
नागरिक में चर्चा शहर में पुलिस का राज है या गुंडों का
शहर पुलिस स्टेशन सीमा के सूरत बाय पास स्थित एक वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम पर लीला बाई चाल स्थित के दों गुंडों ने दस हजार रुपये की फिरौती दुकानदार प्रवीण ब्राह्मणकर से गुरुवार की रात मांगी जिस में ब्राह्मणकर ने कहा कि रात 8:15 बजे के दौरान चित्तौड़ रोड निवासी दो युवक उनकी दुकान पर आए और उनसे दस हजार रुपये की फिरौती की मांग की उन्होंने फिरौती देने से इनकार किया । दोनो गुंडे विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए । रात 9:15 बजे के बीच दोंनो गुंडों ने गोदाम के बाहर खड़े Tata Ace तथा ऍपी वाहन पर लोहे की छठ और डंडों से वाहन के शीशो पर धावा बोल दिया जिस में दोनों वाहनों के अगले और साइड गलास चकनाचूर हो गया । इस दौरान दोनों गुंडों ने वॉचमैन को धमकी देते हुए कहा की तेरे सेठ को बोल देना की हम ज़िला बदर गुंडे है । शहर पुलिस स्टेशन में प्रवीण ब्राह्मणकर की शिकायत पर दो गुंडों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिस में एक पहचान समाधान आनंद त्रिभुने और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयीं है ।


