धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विधायक कुणाल पाटिल ने जिलाधिकारी को कपास की फसलों पर बोंड इल्लियों के प्रकोप से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे किसानों को तुरंत देने की मांग का ज्ञापन निवासी उप ज़िला अधिकारी अरविंद अंतुर्ली कर को सौंपा है . जिस में धुलिया ग्रामीण क्षेत्र के विधायक पाटील ने प्रशासन को चेतावनी दी है की एक महीने के भीतर अगर किसानों को उनके नुकसान का वितरण नहीं किया गया तो वे व्यापक पैमाने पर ज़िले में आंदोलन खड़े करंगे.
गुरुवार को किसानों की प्रमुख उपस्थिति में विधायक कुणाल पाटील ने ज़िला प्रशासन को सौपे ज्ञापन में कहा है कि कृषि विभाग में किसानों को बोंड इल्ली के प्रकोप के चलते खड़ी फ़सले जड़ समेत नष्ट करने की सूचना की थी जिस में कुछ किसानों ने फसलों को जड़ समेत नष्ट कर दिया तो किसी ने बुलडोजर चला दिया और किसी ने रबी फसल के लिए भूमि में किड का प्रभाव समाप्त करने के लिए कड़ी फसलों को आग के हवाले कर दिया था लेकिन बाद में कृषि विभाग ने फसलों के साथ फोटो अनिवार्य पंचनामे के आदेश जारी कर दिया जिस के चलते अनेक किसानों को कृषि विभाग में शासकीय मदद से वंचित कर रखा है. ज़िला प्रभारी मंत्री दादा भुसे ने किसानों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया था कि जिस किसान के भूमि अभिलेख पर कपास की फसल लिखा होंगा उन्हें उसी के अनुरूप कृषि विभाग द्वारा नुकसान भरपाई मुआवजा देने की बात की थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी बोंड इल्लियों के प्रकोप से पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि नहीं दी गई .
भैया ग्रामीण विधायक कुणाल पाटिल बाजीराव पाटील मधुकर गर्दे किरण अहिरराव लहू पाटिल डॉ विलास बिरारीस शांताराम राजपूत भगवान गर्दे भगवान विनायक पाटील गोपीचंद पाटिल गुलाबराव कोतेकर आदि ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तुंरत मुआवजा राशि देने की मांग की है .


