धुलिया (वाहिद ककर ):धुलिया में शुक्रवार की शाम करीब 6 से साढ़े 6 बजे के दौरान पश्चिम देवपुर पुलिस थाने की सीमा में वैभव पाटील और उसके पिता रावसाहेब पाटील पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते तलवार, चॉपर आदि धारदार हथियारों से हमला कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस खूनी हमले में नौकर गंभीर रूप से घायल हो गया है. शाम हो हुई इस वारदात में खबर लिखे जाने तक पश्चिम देवपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में शहर के एक राजनेता तथा उसके पुत्र के शामिल होने के आशंका व्यक्त की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में पश्चिम देवपुर पुलिस ने जयराज पाटील, गॊरव पवार, भूपेश पाटील और दादू अशयानी इन चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. बताया गया है कि कुछ माह पहले ही वैभव का विवाह हुआ था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब छह से साढे छह बजे के बीच सुदर्शन उर्फ रावसाहेब पाटिल उनका पुत्र वैभव पाटील तथा एक नोकर उनके निवास से कुछ ही दूरी पर खड़े थे. इसी बीच कुछ लोग वहां आए जिनके हाथों में तलवारें चॉपर छुरे आदि तेज धारदार हथियार थे. इन हमलवरों ने निहत्थे खड़े तीनों पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने तलवार से वैभव पाटील पर एक के बाद एक वार किए जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं शेष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के बीच वैभव पाटील के पिता सुदर्शन उर्फ रावसाहेब पाटील को डॉक्टर जितेंद्र ठाकूर ने मृत घोषित किया है.
तीसरा घायल व्यक्ति आकाश राजेंद्र पाटील का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पश्चिम देवपुर पुलिस थाने में देर रात शिकायत दर्ज कराई जा रही थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में 8 से 10 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।