धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). मनपा प्रशासन की अनदेखी के चलते वार्ड में गंदगी फैलने लगी है । आठ आठ दिनों तक नलों से जल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत नागरिकों ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर सुविधाएं सुव्यवस्थित बहाल करने की मांग की है। उप महापौर उमैर अंसारी के वार्ड में नागरिक सुविधाओं के आभाव की शिकायत मनपा प्रशासन से की गई है । वार्ड में गंदगी साफ सफाई नहीं कराने के साथ ही आठ आठ दिन नलों से पानी वितरण नही होने की शिकायत की गई है ।
– उपमहापौर के वार्ड में स्वच्छता अभियान की मांग
लोक संग्राम संगठन की अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने मनपा आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए उप महापौर के वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाने की मांग की है । सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि उनके वार्ड में अनेक दिनों में स्वच्छता कर्मी नाली की स्वच्छता करने नही आए हैं जिस के कारण मच्छरों का प्रकोप से नागरिक बीमार पड़ रहे हैं ।
– 8 दिनों से नलों में पानी नहीं
दिलदार नगर मनोहर टाकीज के पीछे अंसार नगर तिरंगा चौक में पिछले आठ दिनों से पानी सप्लाई बंद होने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मनपा प्रशासन ने फौरन पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के आदेश दे कर पानी उपलब्ध कराने की मांग के साथ वार्ड में स्वच्छता कराने की मांग नागरिकों ने आयुक्त सुधाकर देशमुख को ज्ञापन सौंपकर की है ।