धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):शहर में जहां बेखौफ अपराधी अपराधीक घटनाएं अंजाम दे रहे हैं वहीं बढते अपराधिक घटनाओं से जिला वासियों में असुरक्षा की भावना बढती जा रही है, इस के बावजूद पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर संजीदा दिखाई नहींदे रही है। जानकारी के अनुसार शहर के विविध इलाकों में अवैध धंदे जोरों पर हैं,नए गुन्हेगार सिर उठा रहे हैं, इन सब वारदातो के पीछे कौन जिम्मेदार है? इन सब मामलों में पुलीस द्वारा कोई ठोस कारवाई न किए जाने तथा नियंत्रण निष्क्रीयता के चलते एक बार फिर से धुलिया में अवैध हथियारों का ख़ौफ दिखा कर ट्रक चालक को बंदी बनाकर 16 टन सोयाबीन से भरा हुआ ट्रक अज्ञात बदमाशों ने एम आई डी सी स्थित महाराष्ट् ऑइल मिल के प्रवेश द्वार के सामने से रात के समय अगवा कर जलगाँव जिले की जामनेर तहसील क्षेत्र की सड़क पर ट्रक चालक तथा किलिनर को छोड़कर ट्रक लेकर फ़रार होने में कामयाब हो गए हैं । ट्रक चालक ने जामनेर ग्रामीण क्षेत्र पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिस में पुलिस ने मामला जीरो नंम्बर से दर्ज कर अगली जांच पड़ताल हेतु धूलिया मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में स्थांतरित (रिफर)किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपलगाव तहसील केज ज़िला बीड निवासी अनिल साहेब राव लाड और गोविद रामनाथ आंडील ट्रक क्रमाक एम एज 43 ई 3475 में केज से सोयाबीन भर कर बिक्री करने धुलिया स्थित महाराष्ट् ऑइल मिल में लाए थे । रात के ग्यारह बजे के दौरान एम ईं डी सी में अज्ञात आठ हमलावरों ने धावा बोल कर ट्रक चालक को देसी रिवॉल्विर दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक दल से नकदी 19 हजार तथा दो मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें बंधक बनाकर ट्रक को अगवा कर जामनेर के पास चिंचखेड़े के पास ट्रक से उतरवा कर ट्रक लेकर फरार हो गए । ट्रक चालक ने जामनेर पुलिस स्टेशन पहुंच कर मामले की जानकारी दी जामनेर पुलिस ने जीरो नंम्बर से मामला दर्ज कर अपराध के उगम स्थान मोहाड़ी
पुलिस स्टेशन को जांच हेतु रिफर किया जिसमें मोहाड़ी पुलिस ने ईपीसी की धारा 395 अनुसार प्रकरण दर्ज किया है । ट्रक चालक ने पुलिस को बताया है कि हमलावर 25 से 30 आयु वर्ग के थे आपस मे हिंदी और मराठी भाषा में वार्तालाप कर रहे थे ।
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे