धुलिया (वाहीद काकर):प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रही रिश्वत, आवास योजना के तीसरे चरण की किश्त का भुगतान बैंक में जमा करने हेतु लाभार्थी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ग्राम सेविका को रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो धुलिया की टीम ने साक्रि से गिरफ्तार किया है
गुरुवार दोपहर दो बजे के दौरान पंचायत समिति परिसर में प्रधनमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना की दो क़िस्त लाभान्वित के बैंक खाते में जमा कराने के लिए पंचायत समिति ग्राम सेविका ने लाभार्थी को परेशान करना शुरू कर दिया जिसके चलते शिकायत कर्ता ने साकर ग्राम पंचायत सेविका बैरागी की शिकायत ब्यूरो धुलिया में दर्ज कराई थी जिस में उप अधीक्षक श्री माली ने शिकायत की जांच शुरू कर गुरुवार को जाल बिछाकर ग्राम पंचायत सेविका गीता बैरागी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । इस कार्रवाई को रिश्वत प्रतिबंध पुलिस निरीक्षक महेश भोरटेकर की टीम ने अंजाम दिया है ।