धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): मोहाडी पुलिस ने ट्रक पर छापा मारकर ट्रक समेत 53 लाख रुपए की तस्करी की शराब समेत वाहन चालक दल को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मंदसौर से धुलिया होकर तस्करी की शराब की खेप डिलीवरी करने जा रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहाडी पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील ने महामार्ग पर जाल बिछाकर 53 लाख रुपए की शराब समेत 20 लाख रुपए का ट्रक भी पुलिस ने जब्त किया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, गुरुवार की रात मोहाडी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटिल को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि मध्यप्रदेश से एक दस पहिया वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब गुजरात ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल रेसिडेंसी मोड के समीप मुखबीर के सूचना के मुताबिक चालीसगांव चौराहे से आने वाले ट्रक एमपी 09 एचएफ 6916 को रोककर तिरपाल हटाकर देखने पर लहसुन की बोरियों के नीच काफी मात्रा में शराब से भरे बॉक्स पुलिस को दिखाई दिया, जिसमें एक बड़ी खेप अवैध शराब पुलिस ने छापामारी कर बरामद किया है, जिसमें एक ट्रक 20 लाख रुपए का तथा मध्य प्रदेश निर्मित 20 लाख 5 हजार 200 रुपए की माउंट बियर के 95 बॉक्स 7 लाख 93 हजार 800 रुपए की, सेंटफ विस्की के 98 बॉक्स 20 लाख 99 हजार 600 की, एपिसोड क्लासिक व्हिस्की स्कॉच के 102 बॉक्स 2 लाख 800 हजार, ऑफिसर चॉइस ब्लू व्हिस्की के 30 बॉक्स 3 लाख 36 हजार रुपए की, मेकडॉल विस्की के 28 बॉक्स 3 लाख 12 हजार रुपये की, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के 26 बॉक्स 4 लाख 80 हजार रुपए की, मेजिक मोमेंट्स होडका शराब के 40 बॉक्स 3 लाख 60 हजार रुपए की, ऑफिसर चॉइस ब्लू शराब के 30 बॉक्स 5 लाख चार हजार रुपए की, रॉयल स्ट्रांग शराब 42 बॉक्स तथा दो मोबाइल फोन एक हजार रुपये के दो मोबाइल फोन मिलाकर पुलिस ने 72 लाख 99 हजार ६ सौ रुपए की शराब समेत एक दस पहिया वाहन बरामद किया है मोहाडी पुलिस ने वाहन चालक इमरान खान बाबू खान (27) तथा राजू रण बहादुर सिंह निवासी धार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 328, 482, 487, 488, 420 तथा मुंबई शराब 8 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।


