शहर की फिजा ना बिगड़े शांति कमेटी की बैठक आयोजन की मांग ज़िला अधिकारी से विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने की है
धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):शहर की फिजा ना बिगड़े और किसी तरह के सांप्रदायिक तनाव का माहौल ना बने, इसके लिए शहर के राजनेताओं ने ज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे से ज्ञापन देकर शान्ति समिति की मीटिंग बुलाई जाने की मांग और असमाजिक तत्वों पर फौरी तौर पर क़ानूनी कारवाई की मांग की है ।
शिव सेना ,कांग्रेस पार्टी तथा अन्य समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में बताया है कि पिछले दिनों भीमा कोरेगांव हिंसा के साथ शहर में भी तीन दिनों तक हिंसात्मक विरोध आंदोलन हुआ जिस में
कुछ असामाजिक तत्वों ने अराजकता मचाने के लिए राष्ट्र महापुरुष आदि की
मोर्चा के दौरान अवमान कारक नारे लगाए तथा उस समय क़ानून को हाथ में
ले ने का प्रयास किया था जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया उन उपद्रवियों पर कड़ी कानूनी कारवाई किया जाने की मांग की गई ।शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी समाज के घटकों की शांति स्थापित रखने ज़िला प्रशासन ने सुकून कायम रखने पर काम करे शांति समिति की मीटिंग आयोजित कर सभी समाज के वर्गों में सौहार्द्र बनाए रखने की मांग पूर्व विधायक शराद पाटील अनूप अग्रवाल सतीश महाले महेश मिस्त्री हिरामन गवळी युुुवराज करनकाल
शिव सेना ,कांग्रेस पार्टी तथा अन्य समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में बताया है कि पिछले दिनों भीमा कोरेगांव हिंसा के साथ शहर में भी तीन दिनों तक हिंसात्मक विरोध आंदोलन हुआ जिस में
कुछ असामाजिक तत्वों ने अराजकता मचाने के लिए राष्ट्र महापुरुष आदि की
मोर्चा के दौरान अवमान कारक नारे लगाए तथा उस समय क़ानून को हाथ में
ले ने का प्रयास किया था जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया उन उपद्रवियों पर कड़ी कानूनी कारवाई किया जाने की मांग की गई ।शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी समाज के घटकों की शांति स्थापित रखने ज़िला प्रशासन ने सुकून कायम रखने पर काम करे शांति समिति की मीटिंग आयोजित कर सभी समाज के वर्गों में सौहार्द्र बनाए रखने की मांग पूर्व विधायक शराद पाटील अनूप अग्रवाल सतीश महाले महेश मिस्त्री हिरामन गवळी युुुवराज करनकाल
रमेश श्रीखण्डे हेमा हेमाड़े भगवान करनकाल नरेंद्र अहिरे बंटी सोनवणे सुनील नेरकर दिनेश कपड़निस साबीर खान ईस्माइल पठान मुज्जफर अंसारी आदि ने की है ।
