शिरपुर ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) :धुलिया शिरपुर पलासनेर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड सदभाव की अनदेखी के चलते सड़क मार्ग पर मरे हुए बैल को उठाया गया नही बैल की सड़ने के कारण परिसर में दुर्गंध फैल गई है ।
शिरपुर तहसील क्षेत्र के दहिवद गाँव समीप आगरा मुंबई महमार्ग पर एक गो वंशीय बैल को रात के समय अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिस के बैल की मौके पर ही मौत हो गई है । दुर्घटना होने के दो दिन बीत जाने के बाद भी टोलवे के उडन दस्ते के कर्मियों ने मृत बैल के देह को ठिकाने नही लागया है ।जिसके कारण से नागरिकों मे सदभाव टोलवे के प्रति रोष व्यक्त किया जा हैं । सड़क किनारे स्थित मृतक बैल के कारण मोटरसाइकिल सवारों की दुर्घटना का अंदेशा जताया है ।