धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया तहसील क्षेत्र की सरवाड़ निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालात में रायगढ़ जिले के महाड में हो गई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज के लालची पति ने उसको मौत के घाट उतार दिया है। | सरवड गांव निवासी शीतल भीमराव पाटील उच्च शिक्षित युवती का विवाह विनित ज्ञानेश्वर पाटील के साथ 6 दिसंबर 2015 को धुलिया में सम्पन्न हुआ था। विवाह के कुछ दिनों के बाद ही सुसराल वालों ने शीतल का पैसों के लिए। | प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उसे नौकरी करने के लिए बाध्य किया गया, लेकिन उसने कुछ दिनों तक एक बिना अनुदानित विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई और अध्यापिका की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया, जिससे नाराज होकर एक मार्च को पता चला कि शीतल की अचानक तबियत खराब हो गई और अस्पताल में दाखिल करने से पहले ही उसकी मौत हो गई।शीतल की मौत कैसे हुई? इसका अभी तक खुलासा नहीं ले पाया है। ससुराल वालों की मानें तो शीतल की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जबकि मायका पक्ष का कहना है कि बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है।
सूचना मिलने के बाद शीतल के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। जांच में शीतल की आंख पर चोट लगने के निशान मिले। मामले की जांच के लिए जे जे अस्पताल में फोरेंसिक टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला की मौत कैसे हुई? इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीतल के भाई रोशन भीमराव पाटील की शिकायत पर बुधवार को महाड पुलिस स्टेशन में शीतल के पति विनीत पाटील (निवासी पार्क एवेन्यू अपार्टमेंट, दस्तुरी नाका, महाड), ससुर ज्ञानेश्वर दामु पाटील, सास निर्मला ज्ञानेश्वर पाटील, ननद वृषाली अशोक मुंगसे (अक्षय अपार्टमेंट, यशवंत अस्पताल के समीप, सिन्नर, नाशिक), अलका संभाजी पाटील (विट्ठलनगर, पिंपले रोड, अमलनेर) के विरुद्ध एफआईआर आईपीसी की धारा 304- ब, 498| अ, 34 के अनुसार अपराध दर्ज कराया गया है।
विनीत ने की फार्मेसी की पढ़ाई
शीतल के पति विनीत को दवाई के बारे में ज्ञान है एवं वह फार्मेसी की पढ़ाई की है। तत्काल में वह दवा निर्माण करने की कंपनी में कार्यरत है। शीतल के बीमार पड़ने पर विनीत उसे दवाई देता था व शीतल भी अपने पति पर विश्वास कर दी गई दवा लेती थी। दवा के माध्यम से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली दवा विनीत ने दी होगी। इस प्रकार का संदेह शीतल के परिवारवालों ने जताया।
सत्य सामने आएगा
शादी के बाद शीतल को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, परंतु हर बार शीतल स्वयं को समझाकर आगे बढ़ जाती थी। उस पर संदेह कर उसे घर में बंद कर ससुरालवाले बाहर जाते थे। मृत्यु के पश्चात उसके शरीर पर जख्म तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट संदेह खड़े कर रहा है। पुलिस की कड़ी जांच के बाद सत्य सामने आएगा। इस प्रकार का विश्वास है।
रोशन पाटील, शिकायतकर्ता व मृतक शीतल का भाई