धुलिया (वाहीद काकर):सौपा ज़िला अधिकारी को ज्ञापन उत्तर महाराष्ट्र स्तरीय लिंगयात संघर्ष समिति ने लोकनिर्माण विभाग द्वारा श्मशान भूमि की दीवार तोड़ने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर लिंगयात समाज ने गुरुवार सुबह मूक मोर्चा निकाल कर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष प्रदर्शन कर ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।
सकल लिंगयात समुदाय ने बताया है कि नदी किनारे स्थित तट से साढ़े पांच किलोमीटर दूरी की सड़क परियोजना का कार्यलोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है । जूना धुलिया स्थित लिंगयात समाज की श्मशान भूमि है जिसे आधिकारिक तौर पर ज़िला प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त है लेकिन इस श्मशान भूमि की चार दीवारी को आधी रात के समय बिना कोई पूर्व नोटिस जारी किए सूचना दिये पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों ने किस के दबाव में आकर लिंगयात समाज श्मशान भूमि की 30 मार्च की आधी रात को पूर्व किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना न दे कर जेसीबी मशीन से वाल कंपाउंड की दीवार तोडने दी गई है । जिस के कारण समाज की भावनाएं आहत हुई है ।
लिंगायत समुदाय ने ज़िला प्रशासन से दीवार का निर्माण कार्य करने की मांग तथा पूर्व सूचना नही देने वाले अधिकारियों की जांच करने की मांगवीर शैव लिंगायत समाज ने मूक मोर्चा का आयोजन कर ज़िला अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था जिस में समाज की श्मशान भूमि की संरक्षित दीवार तोड़ने वाले तत्वों पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग लेकर नारे बाजी
के उपरांत ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
लिंगायत समुदाय ने ज़िला प्रशासन को सौपे ज्ञापन में बताया है कि उनके समाज की श्मशान भूमि प्रशासन द्वारा तुंरत श्मशान भूमि की चारदीवारी का नव निर्माण कार्य कराया जाए और दीवार तोड़ने वाले व्यक्ति को निलबिंत करने की मांग ज्ञापन सौंपकर लिंगायत समाज ने ज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे से किया है।