धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):जिले में एक बार फिर से राशन माफियाओं ने अपनी काली करतूत को अंजाम देना शुरू कर दिया है। गरीब जनता के हक का सस्ते दाम का सरकारी अनाज आपूर्ति विभाग में शामिल अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से ही राशन माफियाओं के माध्यम से खुले बाजार में ऊंचे दामों में बेच दिया जाता है। इस प्रकार के आरोप लगाते हुए एक ट्रक गुरवार की सुबह मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में ज़ब्त कराया गया है । ज़िला वितरण विभाग ने जांच हेतु अनाज के नमूने लिए हैं । समाचार लिखे जाने तक परिवहन विभाग के आरटीओ ने क्षमता सेे अधिक भर की जांच कर रहे थे। जिसके कारण पता चला नही की परिवहन विभाग में कितना जुर्माना वाहन चालक अजीज शरीफ उद्दीन शेख निवासी रोड वड जई रोड धुलिया को ठोका है .
तेज़ समाचार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक ट्रक एमएज 18 बीए 8869 करीब 40 टन अनाज भर कर मुंबई की दिशा में जा रहा था इसी बीच सुबह चार बजे कुछ लोगो ने ट्रक पर दबिश देकर ट्रक को रोक लिया और जांच हेतु मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में ले गए जहां पर पुलिस ने राजस्व विभाग अन्न खाद्य वितरण विभाग को सूचित कर अनाज के नमूने फोरेंसिक जांच हेतु ले गए जब तक रिपोर्ट नही आती तब तक अनाज से लदा ट्रक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जिला सप्लाई अधिकारी ने दिया है. जिससे जिले भर के गोदामपाल एंव राशन दुकानदारों में हलचल मच गई है। पुलिस ने बताया है कि राजस्व विभाग की जांच आने के बाद ही मामला साफ होगा की अनाज
राशन की कालाबाजारी तस्करी का है या नहीं इस प्रकार की जानकारी थानाधिकारी ने नवभारत से बात करते हुए कहा है ।