धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर धुलिया थाना क्षेत्र के जगदीश नगर में गुरूवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी, आभूषण सहित करीब दो लाख साठ हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के समय घर के लोग ताला लगाकर बाहर गए हुए थे .
जानकारी के अनुसार जगदीश नगर प्लाट क्रमाक 39 गणपति मंदिर के पीछे निवासी सरकारी नौकरी पेशा सीमा दशरथ पाटिल मंगलवार सेबुधवार दोपहर तक आवास पर ताला लगाकर शहर से बहार परिवार समेत गए हुए थे . अज्ञात चोरों ने मौका पाकर आवास के ताले तोड़कर घर में सेंध काटकर अंदर प्रवेश कर गया। और घर में रखा बक्सा, तिजोरी को खोल कर नकदी समेत आभूषण सहित करीब दो लाख 60 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। चोर घर से तिजोरी में से बक्से में से करीब चालीस ग्राम सोने की दो चूड़ियां जिस का मूल्य पुलिस ने एक लाख पचास हजार रुपये बताया है और एक लाख दस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे ने घटना की पुष्टि की है। पीड़ित महिला सीमा दशरथ पाटिल की शिकायत पर शहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी धारा 380 ,454,457, अनुसार एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की अगली जांच पड़ताल उप निरीक्षक वी एस आटोले कर रहे हैं.
