धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):स्पीड ब्रेकर पर ट्रक को पीछे से पिक उप की टक्कर एक कि मौत नेशनल हाईवे अथॉरिटी की अनदेखी के चलते नियम की धज्जियां उड़ा कर धुलिया स्थित महमार्ग पर बड़े बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं जो अनेक लोगों की मौत का कारण बन रहा है । मंगलवार की अल सुबह फिर एक युवक की मौत का कारण बना नालन्दा होटल के सामने महमार्ग परबना स्पीड ब्रेकर। इसे वाहन चालकों की अनदेखी कहें या बनाने वालों की लापरवाही, सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर कइयों की मौत का कारन बन जाते है फिर भी न तो इन्हें बनाने वाले ध्यान देते है और न ही सड़कों पर सरपट वाहन चलाते वाहन चालक, मंगलवार सुबह तड़के एक स्पीड ब्रेकर ने नाशिक निवासी वाहन चालक की जान लील गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गलती अज्ञात ट्रक चालक की थी। जिसने अचनाक ट्रक के ब्रेक लगा दिया और पीछे से आने वाली महिन्द्रा पिकअप वाहन ट्रक से टकरा गई जिसमें पिकअप गाड़ी के चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई । चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है ।

चालीसगाँव रोड पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है इस प्रकार की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले ने बताया है
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे