धुलिया (वाहीद कक्कर). शहर में हौसले बुलंद बदमाशों ने हनुमान मंदिर की दान पेटी को भी नही बक्शा सोमवार की सुबह पुजारी ने मंदिर के दरवाजे खोले तो दान पेटी के ताले टूटे हुए दिखाई दिया जिस की जानकारी पुलिस को दी गई जिस में हजारो रुपए की चोरी होने की पुष्टि मंदिर के मैनेजमेंट ने बताया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर स्थित अलंकार सोसायटी के हनुमाम मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में प्रवेश कर मंदिर की दानपात्र पर निशाना साधा है बताया गया है कि महीने के अंतिम दिन हनुमान जयंती समारोह से एक दिन पहले दानपात्र का ताला खोला जाता है जिसमें प्रति वर्ष पंद्रह हजार रुपए से अधिक मात्रा में दान किया जाता है । शातिर बदमाश को पता था कि इस समय दानपात्र में मोटी रकम जमा होंगी और उसने रविवार की रात के समय मंदिर में प्रवेश कर तकरीबन दस से बारह हजार रुपए की सेंध लगाने का कयास पुलिस उप निरीक्षक लक्षण पंढारकर ने बताया है । मौके पर पहुँच कर पुलिस उप निरीक्षक पंढारकर और पुलिस कांस्टेबल जोएब पठान ने जांच पड़ताल की अज्ञात चोरों के खिलाफ चालीसगाँव रोड पुलिस स्टेशन में ईपीसी की धारा 457 , 380 सी आर 09 /2018 अनुसार दर्ज कराया गया है मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक पेंढारकर कर रहे हैं ।

