धुलिया(वाहिद काकर ):एक ही रात में दो मकानो में चोरी का प्रयास किया तो एक मे से हजारों रुपये के स्वर्ण आभूषणों को पार किया हैं । रविवार की बीती बंद आवास में अज्ञात बदमाशों ने धमारी कर हजारों रुपए के स्वर्ण आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया तथा पड़ोसियों के दो मकानों में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया है । भूतपूर्व सैनिक की शिकायत पर पश्चिम देवपुर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है ।
तेज़ समाचार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवपुर पश्चिम दिशा स्थित अयोध्या नगर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने दो से तीन दिन पहले इलाके के बंद आवासों का जायजा जानकारी प्राप्त कर शनिवार की रात तीन बंद आवासों पर धावा बोलकर एक भूतपूर्व सैनिक के मकान में से उन ₹79000 के सोना आभूषण के जेवरात जिस में एक सोने की अंगूठी एक मंगल सूत्र तथा एक सोने की चैन मकान के ताले तोड़कर अलमारी में से चुरा लिया है इस प्रकार की शिकायत पश्चिम देवपुर पुलिस थाने में भूतपूर्व सैनिक विनोद गुलाबराव वानखेडे निवासी अयोध्या नगर में दर्ज कराई है जिस में उन्होंने बताया है कि सनखेड़ा तहसील में वालखेड़ा नगर पंचायत के चुनाव प्रचार हेतु वह आवास पर ताला लगाकर नगर के बहार गए हुए थे इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने सदन का ताला तोड़कर79 हजार रुपये की चोर की वारदात को अंजाम दिया है ।
रविवार सुबह घर आने पर चोरी की वारदात उजागर हुई तथा इसी तरह से वानखेड़े के पड़ोसी आवास के स्वामी संजय श्रीराम कासार तथा एक सोंजे नामक व्यक्ति के मकानों में भी अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया है लेकिन इन आवासों पर चोरो के हाथ कुछ भी नहीं लगा है ।
पश्चिम पुलिस थाने में विनोद गुलाबराव वानखेडे की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक प्रभारी श्री विवेक पानसरे से आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज दो दिनों के जांच पड़ताल करने की बात कही है क्योंकि कुछ अज्ञात लोगों को अयोध्या नगर में मंडराते हुए लोगों ने देखा है जिस के कारण आसानी से चोर पुलिस की गिरफ्त में आने के संभावना अयोध्या नगर नागरिकों ने व्यक्त की है ।