धुलिया (तेज़ समाचार ज़िला संवाददाता वाहिद ककर ):रिश्वत प्रतिबंधक विभाग धुलिया द्वारा बुधवार की शाम बिजली विभाग के एक असिस्टेंट इंजीनियर को दों हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस उप अधीक्षक श्री शत्रुघ्न माली के मार्गदर्शन में रंगे हाथों बेटावद तहसील शिंदखेड़ा से गिरफ़्तार किया गया है ।

एसीबी ने बताया है कि शिंदखेड़ा तहसील पडवाद निवासी शिकायत कर्ता पर बिजली विभाग के बिलों की रक्कम बहुत ज्यादा होने के कारण उसके मकान की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई थी शिकायत कर्ता ने बिजली विभाग की बकाया राशि का भुगतान कर दिया था और नए सिरे से बिजली कनेक्शन लेने के लिए बेटावद के बिजली विभाग में आवेदन किया था जिस में शिकायतकर्ता के निवास स्थान पर नए बिजली कनेक्शन का मीटर कराने के आदेश जारी करने हेतु सहायक अभियंता कांतिलाल सनेर ने शिकायत कर्ता से दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की लेकिन इच्छा रिश्वत नही देने की वजह से शिकायत कर्ता ने धूलिया एसीबी को शिकायत दर्ज कराई तथा रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पुलिस निरीक्षक महेश भोरटेकर पवन देसले आदि ने सनेर को गिरफ़्तार किया है ।
