धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मोहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अवैध हथियारों का तस्कर जो मध्यप्रदेश से आकर धुलिया में गैरकानूनी तरीके से देसी पिस्तौल की खेप सप्लाई करने आया था। पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त के कब्जे से तीन देशी पिस्टल, दो मैगजीन और । छह जिंदा कारतूसों को बरामद करने में सफलता । प्राप्त की। इस प्रकार की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे के घातक शस्त्र खोज टीम की कार्रवाई
बुधवार, 16 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्री पानसरे ने कहा कि शहर सहित जिले में मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की तस्करी से रही थी, जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों देवपुर बस स्टैंड के समीप मध्यप्रदेश सेंधवा निवासी एक आरोपी युवक को देसी रिवाल्वर समेत गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ करने पर उसने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पानसेमल शहर में देसी रिवाल्वर के गिरोह की सक्रियता होने की जानकारी दी, जिसमें एक जांच टीम को भेजा गया था और एक पर दबिश देकर हिरासत में लेने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल आरिफ पठान के हाथ पर हमला कर फरार हो गया। मंगलवार की देर रात अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोहाड़ी पुलिस स्टेशन स्थित टोल प्लाजा समीप देसी रिवाल्वर की खरीद फरोख्त करने मध्यप्रदेश से एक आरोपी आने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने घातक हथियार खोज दस्ते के अधिकारियों तथा मोडी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटिल को दबिश देने के आदेश दिए। मुखबिर की सूचना पर अपर।पुलिस अधीक्षक के घातक शस्त्र खोज टीम ने मोहाडी पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर एक अवैध हथियारों के तस्कर राजू सुरसिंह पवार ( 40 ) ग्राम घेगांव, तहसील सेंधवा, जिला बड़वानी मध्यप्रदेश को तीन देसी रिवाल्वर समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्त राजू पवार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी लंबे समय से अवैध शस्त्रों की खरीद- फरोख्त करते हैं तथा शस्त्रों को धुलिया तथा जिले में अन्य स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचते हैं। इस कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे व सीएसपी सचिन हिरे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर स्वप्निल राजपूत, पुलिस नाईक मोहम्मद मुबीन, रफीक पठान, राहुल सानप, कबीर शेख, आरिफ पठान, बिपिन पाटिल, प्रभाकर ब्राह्मणे, राजेंद्र मराठे व जितेंद्र वाघ ने अंजाम दिया है। मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में घातक शस्त्र रखने के आरोप में सीआर नंबर 38 /2018 भारतीय हथियार धारा 3/25 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल राजपूत कर रहे हैं।