धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर में चोरी-छिनैती की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। मालेगांव रोड पर धूम स्टाइल में एक वृद्ध महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने की घटना सामने आई है । पीड़ित महिला की शिकायत पर चालीस गाँव रोड पुलिस थाने में अज्ञात बाइक सवार दो लूटेरों के खिलाफ चोरिकी एफआईआर कराई गई है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सुगंध नगर 58 वर्षीय महिला मालेगांव रोड स्थित गो शाला में प्रतिदिन सुबह पेड़ पौधों को पानी और देख भाल करने जाती है जिस का सुराग अज्ञात बदमाशों ने लगाया और उस पर नजर रखी मंगलवार को महिला से पता पूछने के बहाने से सड़क किनारे रुकाया और बाइक सवार के पीछे बैठे युवक ने शकुंतला राधेश्याम खंडेलवाल के गले पर हाथ मार कर तीस ग्राम वजन का सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत 45 हजार रु. बताई जाती है ।
शकुंतला खंडेलवाल से मिली से जानकारी के अनुसार सुगंध नगर समीप कोरके नगर के पास में रहने वाली बुजुर्ग महिला मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मालेगांव रोड परिसर में पैदल गो शाला की तरफ जा रही थी. उसी समय अचानक एक बाइक पर सवार 2 युवक पास आये और पीछे बैठे युवक ने पता पूछा और के गले से मंगलसूत्र झपटा और तेजी से फरार हो गए. बाइक चालक ने हेलमेट पहनने था तथा पीछे बैठा उचक्के ने चहरे को रुमाल से ढांक रखा था । पीड़िता की शिकायत पर चालीस गांव रोड पुलिस ने 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है ।


