धुलिया (वाहिद काकर ):शुक्रवार की सुबह बाइक और एसटी बस के दर्दनाक सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई है तो भाई -माँ घायल हुए हैं . उपचार हेतु माँ बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . शहर से कुछ ही फ़सले पर जलगाँव धुलिया महामार्ग स्थित फागना ग्राम समीप एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला सीमा ईश्वर पाटील की बस के पहिए में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । फागना ग्रामीणों ने इस घटना से क्रोधित होकर करीब तीस मिनट तक सड़क मार्ग को जाम किया है . मौके पर तहसील पुलिस ने पहुँच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु ज़िला अस्पताल में भेजा है .
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर -धुलिया राज्य परिवहन विभाग की
यात्री बस क्रमाक एम एज 14 बिटी 0430 फागना से धुलिया की दिशा में जा रही थी इसी बीच बाइक एम एज 18 ए एफ 7768 पर सवार होकर महामार्ग से गुजर रहे थे कि इस दौरान राकेश ईश्वर पाटील एसटी बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे और उनका संतुलन बिगड़ गया जिसमें बस के पिछले पहिए की चपेट में आने से सीमा ईश्वर पाटिल की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा बाइक से गिरने के कारण मां सुनंदा ईश्वर पाटिल और भाई राकेश पाटील चोटिल हुए हैं