धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):वलवाड़ी ग्राम पंचायत की ओर से जनवरी से मार्च की अवधि में हुई टैक्स वसूली के अभिलेखों और वसूली गई रकम की जांच पड़ताल करके वित्तीय अनियमितता की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश आयुक्त की ओर से दिए गए थे. उक्त जांच के बाद टैक्स वसूली में बड़े पैमाने पर धांधली उजागर हुई है.वलवाड़ी ग्राम पंचायत की सीमा का विस्तार होने के बाद कुछ ही दिनों में टैक्स वसूली में धांधली का मामला यहां उजागर हुआ है. इसके चलते संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज करने की अनुशंसा सरकारी स्तर पर होने की खबर है.