धुलिया(तेज़ समाचार के लिए वाहीद काकर):साक्री पुलिस ने सत्तर लाख रुपये की महाराष्ट् मे प्रतिबंधित तंबाकू एक कन्टेनर जब्त करने में यश प्राप्त किया है । पुलिस निरीक्षक रामदास पाटील को।खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली की राजस्थान पासिँग कंटेनर क्रमांक RJ-30-GA-3778 से एक बड़ी तंबाकू उत्पादों की साक्री तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली है । पुलिस ने साक्री सूरत महमार्ग स्थित दहिवेल गाँव के समीप कंटेनर को रुकवा कर तलाशी लेने के उपरांत कंटेनर मिराज तंबाकू उत्पादों की दो बिल्टी मिली जिस मे तंबाकू का मूल्य सत्तर लाख रुपये दर्ज था । फ़ूड एंड ड्रग सहायक आयुक्त दराडे को जब्त तंबाकू उत्पादों की जानकारी दी गई तथा उन्होंनो
इसे महाराष्ट् मे यातायात और बिक्री प्रतिबंधित बताया है। साक्री पुलिस ने कन्टेनर चालक कालू भवरलाल वर्मा 36 निवासी नाथद्वार ता जि राजसंमदर (राजस्थान) को हिरासत मे लेकर मामले की जांच साक्री पुलिस कर रही है।