नंदुरबार(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):नंदुरबार में गुरुवार सुबह किसी शरारती तत्व ने कल्याणेश्वर मंदिर के समीप से गुजरने वाली मनपा की जलापूर्ति लाइन को फोड़ दिया. परिणामतः मरम्मत पूरी होने तक लाखों लीटर पानी बह गया. मिली जानकारी के मुताबिक नंदुरबार शहर को वीरचकनंदुरबार व आष्टे-नंदुरबार नामक दो परियोजनाओं से जलापूर्ति की जाती है, चीरचक व आष्टे से पाइप लाइन के जरिए आने वाला पानी पहले शहर की टंकियों में सहेजा जाता है। और उसके बाद नलों में छोड़ा जाता है. बताया गया कि किसी बदमाश ने गुरुवार सुबह कल्याणेश्वर मंदिर के निकट पाइप लाइन को क्षति पहुंचाया. इसके चलते काफी देर तक वहां से पानी बहता रहा.