नंदुरबार (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):नंदुरबार स्टेशन में आज सुबह तीन वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की, मगर परिजनों सहित अन्य यात्रियों ने सतकर्ता से इस अपहर्ता को दबोच लिया गया. पुलिस गिरफ्त में आए इस बदमाश का नाम उदय कुमार दास है. वह बिहार की काकी तहसील के नादियाबाद का निवासी बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलेश नानकानी नामक स्थानीय क व्यापारी आज सुबह करीब ग्यारह बजे बड़े भाई गिरीश नानकानी और तीन वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ बहन व साले को विदा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था.ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ का लाभ उठाकर एक बदमाश ने तीन वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की
बताया गया कि अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन जिस समय प्लेटफार्म पर पहुंची और नानकानी बंधु अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में सवार करवा रहे थे, एक युवक ने नन्हें आदित्य को गोद में उठाया और तेजी से पटरियां पार करके पटेल वाड़ी की ओर दौड़ लगा दी. उसे ऐसा करते हुए कमलेश नानकानी ने देख लिया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा. साथ ही आरोपी के पीछे तेजी से भागा. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए बदमाश को धर-दबोचा. उसकी पिटाई की और पुलिस के हाथों सौंप दिया. यह मामला रेल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी उदय कुमार से पूछताछ आरंभ कर दी है.