नंदुरबार (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से सामाजिक संस्था के लिए परियोजना का प्रस्ताव को मंजूर करने का झांसा देकर नंदुरबार के एक व्यक्ति के साथ 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
पुलिस ने इस मामले में धुलिया और दिल्ली से दो व्यक्तियों को नामजद किया है. । बताया गया कि नंदुरबार के देवराम पाटील के नेतृत्व वाली विद्या विकास संस्था को धुलिया के प्रीतेश शिंदे और दिल्ली के जगदीश महापात्रा नामक व्यक्तियों ने आयुष मंत्रालय से तीन वर्ष के लिए कोई योजना में काम दिलाने देने का वादा किया था. इसके एवज में पाटील से इन दोनों ने करीब 34 लाख रुपए ऐंठे, यह आर्थिक व्यवहाल मार्च 2016 में हुआ, किंतु, दो वर्ष बीतने के बावजूद न तो किसी योजना से संस्था को जोड़ा गया और न ही चौंतीस लाख रुपए की वापसी की गई. नंदुरबार उपनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.