नंदूरबार (तेजसमाचार के लिए वाहिद ):नंदूरबार स्थानीयक्राइम ब्रांच टीम ने तीन मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को ज़िले के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से कुल मिलाकर 23 मोटर साइकिल बरामद करने में नंदूरबार क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर किशोर नवले को सफलता प्राप्त हुई है ।
नंदूरबार जिले में विगत कई दिनों से मोटर सायकलों की चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा था । जिसे देखते हुए चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस निरीक्षक नवले ने मोटरसाइकिल चोरों का सुराग लगाने के लिए ख़ुफ़िया पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जिस मे खबरियों से सूचना मिली कि एक बाइक चोर गिरोह अक्कलकुआ मे सक्रिय हैं ।उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने के उपरांत दो अन्य मोटर साइकिल चोरों के नाम उस ने पुलिस को बताया जिस मे मीनेष चंपक तड़वी को अक्कलकुआ , सुनील कालू सिग पावरा को शिरपुर तहसील और मुश्ताक मकरानी को अक्कलकुआ से गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने तीनों के कब्जे से 23 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की है ।