नंदूरबार (तेज समाचर डेस्क). राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अलग-अलग की गई छापे की कार्रवाइयों में 1.22 लाख की अवैध शराब सहित 150 किलो महुआ के फूल, बीयर, रिक्शा आदि जब्त की है. अलग-अलग स्थानों पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
– इन लोगों पर दर्ज किए गए मामले
उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में नरेंद्र भानुदास चौधरी (खापर), मुकेश पोपट चौधरी (झंडा चौक), भगवान ठाणसिंह गिरासे (सारंगखेड़ा), दिलीप भगवान पाटील (बाजार गली, शहादा), आबा पांडु पाटील ( अनरद), मुकेश धनराज माली (सोनवद) और सुक्राम हुपझ्या वलवी (बिजगांव) शामिल है.



