मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से आपके घर आने वाले सामान का पैकेट की इनकी पैकिंग को लेकर नए नियम आने वाले हैं. नए नियम के मुताबिक छोटे सामान दोगुने साइज के डब्बे में आएंगे और डेढ़ गुणा बड़े अक्षरों में सामान की जानकारी होगी.साथ ही अब एमआरपी पर साफ जानकारी भी देनी होगी. पैकेट पर ये भी बताना होगा कि सामान देसी है या विदेशी.
ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए पुख्ता व्यवस्था भी होगी.ऑफलाइन डब्बाबंद सामान पर भी ये नियम लागू होंगे. इस बारे में उपभोक्ता मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को मसौदा भेजा है.