प्योंगयांग. उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग अपने मन में अमेरिका के प्रति गहरा जहर लिए दिन रात अमेरिका को तबाह करने का सपना देख रहा है. नए साल के मौके पर दुनिया जश्न में डूबी थी, लेकिन नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने इस दिन का इस्तेमाल भी धमकी देने के लिए किया. किम जोंग उन रविवार रात टीवी पर आया. देश के नाम संदेश के साथ ही अमेरिका को धमकी दी. कहा- पूरा अमेरिका हमारे एटमी हथियारों की रेंज में है और इन एटमी हथियारों का बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है. यह सच्चाई है, धमकी नहीं.
नॉर्थ कोरिया का ये तानाशाह रविवार रात टीवी पर आया. उसने देश के लोगों के नाम नए साल का संदेश दिया. इसके बाद अमेरिका का जिक्र किया. किम जोंग उन ने कहा- अमेरिका अब कभी भी हमारे खिलाफ जंग शुरू नहीं कर सकता, क्योंकि हमारे एटमी हथियार उसको तबाह कर देंगे. पूरा अमेरिका हमारे न्यूक्लियर वेपन्स की रेंज में है. इन हथियारों का बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है. और यह एक सच्चाई है, इसे धमकी नहीं समझा जाना चाहिए.
– किम जोंग पहले भी दे चुका है धमकी
पिछले साल की शुरुआत में किम ने कहा था- नॉर्थ कोरिया उस स्टेज में पहुंच गया है, जहां से वो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल बना सकता है और उन्हें लॉन्च भी कर सकता है. उसने ऐसी 15 मिसाइल तैयार करने का दावा किया था. साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योन्हेप के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया दुनिया को तबाह करने में सक्षम हथियारों को बड़े पैमाने पर तैयार कर रहा है. किम की धमकी के बाद यूनाइटेड नेशन्स में अमेरिकी मिशन के स्पोक्सपर्सन जोनाथन वाशेल का बयान आया. उन्होंने कहा- अगर ऐसी कोई जंग हुई तो किम जोंग उन ही इसका पहला शिकार बनेंगे.
– गद्दाफी और सद्दाम हुसैन की तरह मारा जाएगा किम जोंग
अमेरिकी न्यूज हेडक्वॉर्टर के होस्ट कैली राइट ने कहा- अगर किम जोंग अमेरिका पर हमले की प्लानिंग करते हैं तो उनका हश्र भी लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी या फिर इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा ही होगा. वहीं, वाशेल ने कहा कि रूस और चीन कभी नहीं चाहेंगे कि उनके आसपास कोई न्यूक्लियर ताकत मौजूद रहे. वैसे, अमेरिका और उसके सहयोगी देश किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.