रांची (तेज समाचार डेस्क). सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार की देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर रेलवे को निशाना बनाया. नक्सलियों ने हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड के चिचकी-कर्माबांध स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी. इस घटना में देहरादून से धनबाद आ रही दून एक्सप्रेस बाल-बाल बची.
नक्सलियों ने रविवार रात करीब 12 बज कर 40 मिनट पर बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ाया. दून एक्सप्रेस जैसे ही चिचाकी से आगे बढ़ी, अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाके से गार्ड बोगी में भी झटका लगा. गार्ड ने फौरन धनबाद कंट्रोल को सूचना दी. ट्रैकमैन घटनास्थल पर पहुंचा तो दूर से ही पटरी उड़े होने का दिखाई दे रहा था. घटना के बाद आनन-फानन में रेल अधिकारी धनबाद कंट्रोल पहुंचे.
डीआरएम मनोज कृष्ण आखौरी और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घटना के बाद धनबाद और मुगलसराय के बीच आप और डाउनलाइन की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया. प्रशासन ने जिला पुलिस से भी संपर्क कर मदद मांगी है. साथ ही नक्सलियों ने विस्फोट स्थल पर अपना मांगो के संबंधित पोस्टर भी लगाए हैं.
अप ट्रेनों में कालका मेल पारसनाथ स्टेशन पर, दून एक्सप्रेस और मुंबई मेल धनबाद स्टेशन पर, सियालदह-अजमेर और जोधपुर एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर खडी है. डाउन में हावड़ा राजधानी, शिप्रा एक्सप्रेस, कालका मेल, गंगा दामोदर, लुधियाना एक्सप्रेस और मुंबई मेल समेत कई ट्रेनें फंसी हुई हैं.