दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). पार्टी के विरोध में बयानबाजी करने और मुख्यमंत्री तथा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर रिश्वत का गंभीर आरोप लगानेवाले कपिल मिश्रा की पार्टी से भी छुट्टी कर दी गई है. इससे पहले मिश्रा को मंत्री पद से हटाया गया था, लेकिन पार्टी की सदस्यता बरकरार थी. आज शाम हुई आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में यह फैसला लिया गया.
आप की पीएसी ने विधायक कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने जल मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे.
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने यह भी कहा था कि जब सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए नगद दिए, तब मैं भी वहां था. जब मैंने केजरीवाल से इसके बारे में पूछा, तो केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में यह सब चलता है. इसके अलावा कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर अपने साढ़ू को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.