धुलिया( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):मध्यप्रदेश की गर्भवती महिला को जान से मारने की धमकी देकर बार बार दुष्कर्म करने का मामला मध्यप्रदेश में उजागर हुआ है लेकिन दुष्कर्म महाराष्ट्र के नरडाना पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में घटित होने के कारण मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़वानी में 0 नंबर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर जांच हेतु महाराष्ट्र के नरडाना पुलिस स्टेशन को रिफर किया है ।
मध्यप्रदेश की मजदूर महिला के साथ दस लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया जाने का मामला उजागर हुआ है जिसे शहर में सनसनी फैल गयी पुलिस ने दस लोगों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है । बड़वानी पुलिस ने शून्य नंबर से मामला दर्ज कर जांच करने धुलिया तहसील के नरडाना पुलिस के सुपर्द किया है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरडाना पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र के म्हलसर तहसील शिंदखेड़ा में
मध्यप्रदेश के बड़वानी से मज़दूरी करने एक दंपति आया था जिसमें नो सेदस व्यक्तियों ने महिला के मुंह पर कपड़ा ठूस कर उसका अपरहण कर जबदस्ती से उसे घर से उठा लिया एक बंद कमरे में महिला से दुष्कर्म किया गया तथा एक कार से महिला को अगवा कर मध्यप्रदेश के कुक्षी धार जिले में ले गए जहाँ पर उसके साथ सामुहिक रूप से बलात्कार किया गया और गुजरात राज्य में भी जान से मारने की धमकी देकर समय समय पर किया गया बताया जाता है कि एक महिला ने भी दुष्कर्मियों की सहायता की है । पिडीता महिला ने पुलिस को बताया है कि म्हसर गाव में 11 जून 2017 मे घटित हुई हैं । नरडाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर शुक्रवार को सामुहिक दुष्कर्म अपरहरण का मामला दर्ज गणपत इकराम अजनारे इकराम छातियां अजनारे भील सुरभ सिंग राजा राम वेसती बाई के अलावा अन्य चार लोगों के खिलाफ ईपीसी की धारा 344 ,365 ,376 ड , 376(2) पंजीकृत किया है ।