धुलिया (वाहिद काकर ):धुलिया ज़िला प्रखंड के कापडना ग्राम पंचायत में नल जल योजना की राशि में घालमेल करने की शिकायत भारिप बहुजन महा संघ ने ज़िला परिषद धुलिया उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जलिंदर आभाळे को ज्ञापन सौंपकर की है ।
भारिप बहुजन महासंघ ने शिकायती ज्ञापन पत्र में कहा है कि धुलिया तहसील क्षेत्र के कापडना गाँव में सन 2007 में प्रशासन द्वारा तीन करोड़ रुपये की निधि से गाँव में नल जल परियोजना का काम आरंभ किया गया था जिसमें सालों साल बीत जाने के बाद भी गांव निवासियों को नल के द्वारा अभी तक ग्रामीणों को जल की एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं । इस परियोजना में अधिकारियों तथा लोक प्रतिनिधियों ने मिली भगत कर बड़े पैमाने पर राशि का गबन किया है । लोहे की पाइप लाइन बिछाने के स्थान पर पीवीसी पाइप लाइन बिछाने का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की तथा 15 दिनों में संबंधित दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भारिप बहुजन महासंघ के तहसील अध्यक्ष समाधान देवरे जिला अध्यक्ष भैया साहेब पारेराव सुनील भामरे नाना महाले अधिवक्ता विलास विलास भामरे निलेश आहिरे सद्दाम पिंजारी सचिन मोरे गौतम बोरसे मिलिंद वाघ दिलीप देवरे रोहण बैसाने आदि ने ज़िला परिषद प्रशासन को चेतावनी दी है ।


