साओ पोलो( तेज समाचार डेस्क ) – उत्तर पूर्वी ब्राजील के शहर फोर्टालेजा में कुछ हथियारबंद लोगों ने अचानक गोलीबारी की। सीआरा स्टेट सुरक्षा सचिवालय के प्रमुख एंड्रे कोस्टा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार रात को हुई इस गोलीबारी की घटना में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं। घायलों को फोर्टालेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया
सीआरा स्टेट सुरक्षा सचिवालय के प्रमुख एंड्रे कोस्टा ने बताया कि हमला क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि यह घटना कहीं ड्रग गैंग के आपसी टकराव का नतीजा तो नहीं है। अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन कारों में सवार होकर हमलावर 12:30 बजे नाइटक्लब पहुंचे। भागने से पहले आधे घंटे तक उन्होंने भवन के सामने गोलियां चलाई।
विदित हो कि ब्राजील में आए दिन नरसंहार होते रहते हैं। अन्य देशों की तुलना में यहां इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं। हाल के वर्षो में देश के अन्य भागों के मुकाबले उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नरसंहार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ब्राजील में ड्रग गैंग का आपसी टकराव होता रहता है ।