मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में एक अनूठा डिजिटल एप्लीकेशन 100एमबी लांच कर अपनी डिजिटल पारी की शुरुआत की घोषणा की. 100एमबी एक ऐप है जो भारत की इनोवेटिव डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी की बड़ी कंपनियों में से एक जेटसिंथेसिस ने बनाया है. इन्फोसिस के सह संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन इसके नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. ऐप और प्लेटफार्म की कल्पना सचिन तेंदुलकर की खुद की है और उन्होंने प्लेटफार्म जेटसिंथेसिस की टीम के साथ मिलकर विकसित किया है. उक्त घोषणा क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर और एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (एसआरटीएसएम) के सीईओ और निदेशक श्री मृणमय मुख़र्जी की उपस्थिति में जेटसिंथेसिस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री राजन नावानी ने की. 100एमबी जेटसिंथेसिस और एसआरटीएसएम का संयुक्त उपक्रम है जो बाइनरी संख्या को पुनर्परिभाषित करता है. नाम 100एमबी में ‘100’ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के सौ शतकों को समर्पित है और ‘एमबी’ उन्हें दी गयी बेहद चर्चित संज्ञा मास्टर ब्लास्टर को रेखांकित करता है.
यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट ऐप में ही देखने की अनुमति देता है जिससे नेटिव ऐप की आवश्यकता समाप्त हो जाती है और मेमोरी यूसेज और समय की बचत होती है क्योंकि उपयोगकर्ता एक क्लिक से कई सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकते हैं! 100एमबी एक अनूठा मोबाइल ऐप, एक क्रिकेट डेस्टिनेशन है जो दुनिया भर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के काम की चीज़ है.
इस प्लेटफार्म के लांच के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘यह सभी प्रशंसकों, जिन्होंने मुझे बेहद प्यार और समर्थन दिया है, से एक प्लेटफार्म पर जुड़ने का तरीका है. डिजिटल टेक्नोलॉजी में लोगों को करीब लाने और नए संवाद शुरू करने की ताकत है. इस ऐप के बाद मैं विश्वासपूर्वक कह सकता हूँ कि यह मेरे लिए डिजिटल विश्व में नयी पारी है और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द मुझे सबसे जुड़ने का मौका मिलेगा.’
क्रिकेट का श्रेष्ठतम डिलीवर करने को समर्पित ये एप्लीकेशन विविध फॉर्मेट में कंटेंट देगा जो भारत के प्रिय क्रिकेट नायक के बारे में होगा. 100एमबी एक ऐसा स्थान है जहाँ उपयोगकर्ताओं को एक मंच पर सचिन के बारे में उनके सोशल मीडिया अपडेट के ज़रिये उनके जीवन के बारे में सामग्री मिलेगी.
इस अवसर पर जेटसिंथेसिस के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री राजन नावानी ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर के बारे में अनूठा मोबाइल ऐप शुरू करने के लिए एसआरटीएसएम के साथ मिलकर जेटसिंथेसिस बेहद खुश है. सचिन के नज़रिए से प्रशंसक उनके साथ जुड़ सकेंगे और हमारे देश को एक सूत्र में बाँधने वाले खेल में डिजिटल विश्व के लिए यह प्रभावकारी होगा. 100एमबी सचिन और क्रिकेट के बारे में रचनात्मक और अद्भुत एक्सक्लूसिव अनुभवों के ज़रिये दुनिया भर में लाखों लोगों के दैनिक डिजिटल जीवन को प्रभावित करेगा.’
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के सीईओ और निदेशक श्री मृणमय मुख़र्जी ने कहा, ‘सचिन को प्रशंसकों के करीब लाने के लिए यह हमारा एक बड़ा कदम है. सचिन के दो दशक लम्बे क्रिकेटिंग करियर का अभिन्न अंग रहे और उन्हें चाहने वाले लाखों प्रशंसकों के लिए सचिन का यह पहला-एहला ऑफिशियल ऐप है.
यह ऐप आईओएस और एंड्राइड पर उपलब्ध है.